गुरुग्राम, 11-08 -2021 – विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग की ओर से हरियाली तीज के उपलक्ष्य में बुधवार को  विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.मार्कण्डेय आहूजा  ने सभी को हरियाली तीज की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  संसार में सावन के सौंदर्य की छटा से सुंदर कुछ भी नहीं होता।तीज का यह त्योहार भगवान शिव और पार्वती के अटूट प्रेम बंधन को दर्शाता है।

 डॉ.आहूजा ने आगे कहा कि त्योहार के मूल में शिक्षा ही है।मूल उद्देश्य शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना  है।इस अवसर पर उन्होंने सभी को पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप हमेशा हँसते मुस्कुराते रहे और अपने जीवन में सफलता हासिल करें।

इस अवसर पर सभी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को झूले झुलाए। कार्यक्रम में प्रो. एम. एस. तुरान जी, जनार्दन शर्मा जी, डॉ. अमन वशिष्ठ जी, सुमन वशिष्ठ जी, नीलम वशिष्ठ जी , डॉ. सुजाता जी ,डॉ, वंदना जी,डॉ. एकता जी और डॉ शुभम गांधी जी के साथ साथ समस्त  विश्वविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!