– योजना के तहत आवेदक का नाम भारत सरकार द्वारा मंजूर अफोर्डेबल हाऊसिंग पॉलिसी-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) डीपीआर की लाभार्थी सूची में होना अनिवार्य है
– पंजीकरण के लिए 17 अगस्त से 20 अगस्त तक अंसल एसेंसिया सैक्टर-67 तथा डीएलएफ होम्स अलमेडा सैक्टर-73 में किया जाएगा विशेष कैंपों का आयोजन

गुरूग्राम, 11 अगस्त। हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) की अफोर्डेबल हाऊसिंग पॉलिसी के आवेदकों के लिए फ्लैट पाने का सुनहरी मौका दिया गया है। नगर निगम गुरूग्राम एवं हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए 17 अगस्त से 20 अगस्त तक ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स अंसल एसेंसिया सैक्टर-67 तथा डीएलएफ होम्स अलमेडा सैक्टर-73 में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने बताया कि इस योजना के तहत गुरूग्राम के सैक्टर-67, 73, 84 तथा 85 में 25.5 वर्ग मीटर कारपेट एरिया के निर्मित मकान पाने का सुनहरी मौका पात्र व्यक्तियों को दिया गया है। इस योजना के तहत आवेदक का नाम भारत सरकार द्वारा मंजूर अफोर्डेबल हाऊसिंग पॉलिसी-प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) डीपीआर की लाभार्थी सूची में होना अनिवार्य है। पंजीकरण कैंप में लाभार्थी को आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा निवास सत्यापन प्रमाण-पत्र लाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट की अनुमानित लागत 7 लाख रूपए है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत इसमें 2.50 लाख रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इस प्रकार लाभार्थी को यह फ्लैट मात्र 4.50 लाख रूपए में मिलेगा।पंजीकरण शुल्क 70 हजार रूपए होगा। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नगर निगम गुरूग्राम की प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के मोबाइल नंबर 9466626166 तथा 8800562212 या हाऊसिंग फॉर ऑल विभाग, सी-15, आवास भवन सैक्टर-6 पंचकुला की वैबसाईट www.hbh.gov.in व टेलीफोन 0172-3520001 पर संपर्क करें।

error: Content is protected !!