गुरूग्राम – विरेन्द्र यादव चेयरमैन जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम ने आज किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शहीद सुरेश खटाना के निवास स्थान पर पंहुच कर शहीद के पिता कप्तान बिशन सिंह खटाना , माता ओर पत्नी को फुलमाला ओर शाल भेट कर सम्मानित किया। इस गोर्वपूर्ण अवसर पर तेजपाल तंवर पूर्व विधायक , बेगराज यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , मुकेश जेलदार जिला महामंत्री, दिनेश यादव उपाध्क्ष , प्रमिला चाहार सचिव, नवीन यादव सोशलमीडिया , सतीश कुमार मिडिया , राजेश खटाणा , मनोज तंवर मण्डल अध्यक्ष , सुरेन्द्र तंवर , सुनील यादव , जयबीर यादव , रमेश बैनिवाल सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विरेन्द्र यादव ने बताया कि शहीद सुरेश खटाना की पांच पिढी लगातार सैना मे रहकर देश सिमाओ की रक्षा कर रही है । शहीद सुरेश खटाना के पिता 1962- 1965 ओर 1971 की लडाई मे रहे है । सुरेश खटाना 4 अक्टूबर 1985 को जम्मू कश्मीर मे आपरेशन मेघदूत मे पाकिस्तान सेना के साथ युद्ध में विरता का परिचय देते हुए अपने प्राणो का बलिदान किया। उस समय उनके पुत्र की आयु पांच वर्ष थी। शहीद सुरेश खटाना सहित तीन भाई थे तीनो ही सेना में कार्यरत थे ओर बाद मे शहीद का बेटा भी सैना मे भर्ती हो गया। आज हमे बडा गर्व महसूस हो रहा है कि हमे उस परिवार में आने का ओर शहीद परिवार को सम्मानित करने का सोभाग्य मिला जिस परिवार के सभी लोग सैना मे भर्ती होकर देश सेवा मे लगे हुए है। आज शहीद को नमन ओर परिवार की वंदना करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ। मुकेश जेलदार जिला महामंत्री ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ पर भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम के कार्यकर्ताओं ने शहीदो के सम्मान में जिले भर मे शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदो को नमन ओर याद किया है । शहीद सम्मान यात्रा को भव्य ओर ऐतिहासिक बनाने पर किसान मोर्चा गुरूग्राम की टीम का बहुत बहुत धन्यवाद ओर आभार व्यक्त करता हू। Post navigation प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत फ्लैट पाने का सुनहरी मौका तीन साल से गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं गढ़ी गांव के लोग