सैनिकों के हौसले से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं

चंडीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने आप्रेशन मेघदुत में देश की सेवा करते शहीद हुए कप्तान आकाश यादव, स्याणा के परिजनों को आज 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी । उन्होंने आज यह राशि नारनौल के जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में शहीद के परिजनों निधि यादव, पिता सुरेश कुमार व माता केला देवी को प्रदान की ।

श्री यादव ने कहा कि आकाश यादव गत वर्ष 20 अपै्रल 2020 को आप्रेशन मेघदुत में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। हमारे सैनिक अत्यंत विकट परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर मातृभूमि की रक्षा करते हैं। इतना ही नही गर्मी, बरसात व ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहते हुए सीमा पर डटे रहते हैं। इसी कारण हर देश प्रेमी सैनिकों के जज्बे को सलाम करता है और उनके प्रति श्रद्घा का भाव रखता है।

जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सत्येंद्र कौशल ने कहा कि सैनिकों के हौसले से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और देश प्रगति कर रहा है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!