मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ

चंडीगढ़, 10 अगस्त – आजादी के अमृत महोत्सव व हरियाली तीज के पावन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 11 अगस्त को झज्जर जिला के गांव खानपुर खुर्द में लाडो की बगिया ऑक्सीवन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर गांव खानपुर खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की करीब 500 बेटियां एक साथ पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी।

सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 11 अगस्त को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांव खानपुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम से जुडेंगे और लाडो की बगिया ऑक्सीवन का उद्घाटन करेंगे और अपना संबोधन देंगे। वन एवं शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी इस कार्यक्रम से जुडेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!