चंडीगढ़। पंजाब एण्ड सिंध बैंक के एमडी. एवं सीईओ. एस. कृष्णन मंगलवार को बैंक के क्षेत्रीय महा प्रबंधक कार्यालय, 17-बी चंडीगढ़ में पधारे। यहां एम.डी. एवं सी.ई.ओ एस. कृष्णन एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मोंगिया द्वारा एक प्रैस कॉन्फ्रैंस का आयोजन किया गया। उन्होनें बैंक की पिछली दो लगातार तिमाही में बैंक के बेहतरीन वित्तीय नतीज़ों के बारे में बताया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी बैंक इसी तरह बेहतरीन नतीज़े देगा। उन्होनें बैंक की, बिना किसी अतिरिक्त या छिपे हुए शुल्क के, दूसरे बैंकों की तुलना में कम ब्याज दरों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के ग्राहकों को उत्तम सेवा देने के लिए बैंक ने क्षेत्रीय महा प्रबंधक कार्यालय के साथ-साथ चंडीगढ़ तथा अमृतसर में केंद्रीयकृत लोन प्रौसैसिंग सेंटर “सन्मार्ग” भी स्थापित किए हैं। एस. कृष्ण ने क्षेत्रीय महा प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ सदस्यों के साथ भी बैठक की और युवा प्रतिभाओं द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत किया इसके साथ ही एस. कृष्ण ने सभी स्टाफ सदस्यों को कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया। Post navigation स्वतंत्रता दिवस के समारोहों को पूरी भव्यता, उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाने का निर्णय सैनिकों के हौसले से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं