दिल्ली जयपुर का सफर होगा आसान

गुरुग्राम। दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे का सफर आसान बनाने व यातायात का दबाव कम करने के लिए मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर व बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग पूरी होने जा रही है। पिछले वर्षों से क्षेत्रवासियों की यह मांग लंबित थी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मानेसर एलिवेटेड रोड व बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं। टेंडर को सितंबर माह तक अंतिम रूप देकर काम शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि दिल्ली – जयपुर नेशनल हाईवे स्थित बिलासपुर चौक व मानेसर में यातायात का काफी दबाव पिछले वर्षों से है। अनेकों बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों से वे मानेसर में एलिवेटेड रोड व बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के संपर्क में थे । हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी से विवाद के चलते योजनाओं के निर्माण में देरी हुई। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को बताया कि बिलासपुर चौक करीब ₹23 करोड़ की लागत से एवं मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर करीब ₹ 90 करोड़ की लागत से तैयार होगा, दोनों कार्यों के टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं।

राव ने कहां की इन योजनाओं के पूरा होने के बाद दिल्ली जयपुर के सफर को और भी आसान बनाया जा सकेगा।

error: Content is protected !!