गुरुग्राम, 08 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन अनुसार आज जिला में 07 लोगो के रिकवर होने व 03 नए केस मिलने के उपरांत जिला में अब कुल एक्टिव केस 79 रह गए है। जिसमें से 74 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

जिला में टीकाकरण अभियान के तहत आज 10 हजार 725 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। आज आयोजित टीकाकरण शिविरों में 05 हजार 764 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 04 हजार 961 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में वेक्सिन की 19 लाख 46 हजार 95 डोज़ दी जा चुकी है।

जिला में अब तक कुल 17 लाख 85 हजार 595 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 16 लाख 01 हजार 316 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 03 हजार 335 टेस्ट किए गए।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक स्वंय व अन्य परिवारजनो का टीकाकरण जरूर करवाए ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें । घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें वह पब्लिक प्लेस में 2 गज की दूरी के नियम की पालना जरूर करे।

error: Content is protected !!