सोमवार को 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को जिला के 72 ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी

-08 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगी कॉवेक्सीन
पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़
-पहले आओ पहली लगवाओ को तर्ज पर लगेगी वैक्सीन

गुरुग्राम,08 अगस्त। गुरुग्राम जिला में सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत सभी 72 ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 72 केंद्र में से 08 केंद्र कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए आरक्षित किए गए है। वही एक केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।

जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को लगाए जाने वाले टीकाकरण शिविर में में 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक जिला में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोविशील्ड की अपनी दूसरी डोज़ लगवा सकते है।

जिन नागरिकों को कोविशिल्ड की पहली डोज़ लगवानी है वह निम्नलिखित केंद्रों कॉस्मिक कान्वेंट स्कूल सूरत नगर फेस वन, राजपूत चौपाल कालियावास, शिवाजी नगर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, कम्युनिटी सेंटर कासन व वज़ीराबाद, डिप्टी मेयर ऑफिस डीएलएफ फेज 4, पीएचसी गढ़ी, हनुमान मंदिर अशोक विहार फेज 3, मेरीगोल्ड स्कूल हंस एनक्लेव, सब सेंटर डूंडाहेड़ा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23, प्रेम मंदिर नियर पालम विहार, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल खेड़ा झांझरोला, एसडीएच हेलीमंडी, सब सेंटर बासलाम्बी, वेगा स्कूल सेक्टर 48, कम्युनिटी सेंटर कादीपुर, डीएलएफ फेज 5क्लब, राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, गुरुद्वारा बर्फखाना,नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, दौला गांव, गीता भवन न्यू कॉलोनी, आर्य विद्या मंदिर सेक्टर 7, सब सेंटर टिकली, कम्युनिटी सेंटर भोंडसी, नागरिक अस्पताल सोहना और पटौदी,कम्युनिटी सेंटर सुखराली, खानपुर विलेज, बनी मंदिर सेक्टर 37 सहित पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर कोविशिल्ड का अपना पहला टीका लगवा सकते हैं।उपरोक्त सभी केंद्रों पर सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।

डॉ सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु के वह लोग जिनको कॉवेक्सिन लगवानी है वे निम्नलिखित केंद्र श्री राम मंदिर चौमा, कम्युनिटी सेंटर चौमा, हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, प्रजापति धर्मशाला व गोविंद मंदिर बादशाहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 56 व सेक्टर 1 आईएमटी मानेसर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर पर जाकर अपना पहला व दूसरा टीका लगवा सकते है।ऊपरोक्त सभी केन्द्रों पर संबंधित वैक्सीन के सौ-सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

इस आयु वर्ग के वह लोग जो शिक्षा,नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित है। उनके लिए सेक्टर 31 में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!