हांसी ,6 अगस्त । मनमोहन शर्मा श्रीराम जन्मभूमि पूजन की प्रथम वर्षगांठ पर गांव बड़सी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम जानकी रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा का समस्त ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। रथयात्रा के संयोजक अनूप गुर्जर व संचालन सुभाष पहलवान ने किया। महंत योगी आकाशनाथ ने हनुमान जी की आरती के साथ रथयात्रा का शुभारंभ किया।बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्ण गुर्जर ने श्रीराम जन्मभूमि के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जन्मभूमि पर केवल मंदिर का निर्माण ही नहीं हो रहा बल्कि हिन्दू स्वाभिमान का भी निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन के लिए 76 युद्ध व 491 वर्षों तक हमारे पुरखों ने संघर्ष किया, इसलिए आज हमारा कर्तव्य है कि पुरखों के बलिदान का सम्मान करते हुए इस दिन को हिन्दू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायें।बजरंग दल के जिला सह-संयोजक मोनू मालवाल ने बताया कि श्रीराम जी का मंदिर का निर्माण प्रत्येक हिन्दू के हृदय में भी करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं, हिन्दू युवाओं के हिन्दुत्व के प्रति समर्पण देखकर ऐसा लगता है अयोध्या तो बस झांकी है। रथयात्रा में राजेश दुर्जनपुर, अनिल, गोदा मास्टर, मोहित, टिंकू बड़सी, मितू, मंगल, योगेश, लखन, सोनू राणा, अंकुर ठाकुर, राजेश भड़ाणा, राजेश पंडित, अनिल, राकेश व अनेक अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे। Post navigation गधी के दूध से साबुन, लिप बॉम व बॉडी लोशन आदि प्रोडक्ट बनाए जाएंगे प्राईवेट स्कूलों की बकाया 134 ए की राशि तुरन्त रवाते में जमा करवाए : प्रधान रविन्द्र अत्री