हांसी, 13 अगस्त। मनमोहन शर्मा स्थानीय आनन्द निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ की बैठक विद्यालय प्राचार्य तिलकराज मेहन्दीरत्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संघ के प्रैस प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सतीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में विद्यालय हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघ के कोषाध्यक्ष रामअवतार सिंह ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा दिया। जिसकी सभी ने सराहना की। संघ के अध्यक्ष रविन्द्र अत्री ढण्ढेरी ने सरकार से मांग की कि कोरोना अब केवल नाममात्र रह गया है। प्राईमरी स्कूलों को शीघ्र खोले व 134 ए की पेमेंट स्कूलों के खाते में डाल दे व बसों के टैक्स माफ करे क्योंकि स्कूलों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है और काफी स्कूल बन्द होने के कगार पर पहुंच गए हैं। प्राईवेट स्कूल संचालक हमेशा सरकार का सहयोग करते रहे हैं और करते रहेंगे। इसलिए सरकार का दायित्व है कि स्कूलों की मदद करे। इस अवसर पर संरक्षक अनिल कुमार, राजीव मिगलानी, पूर्व अध्यक्ष बलराज सिंह मुवाल, सचिव हरिन्द्रपाल, देवेन्द्र रावल, राकेश टुटेजा, उमेश कुमार, मनोज आहुजा, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे। Post navigation बड़सी में भव्य श्रीराम जन्मभूमि प्रथम वर्षगांठ पर श्रीराम जानकी रथयात्रा का ग्रामीणों ने किया भारी स्वागत् हांसी में हजारो लोगों ने तिरगा झण्डा यात्रा में शामिल हुए ,शहीद स्मारक पर शहीदों की जीवनी लिखी जाएगी : एमएलए विनोद भयाणा