गुरुग्राम। शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता ऋतुराज का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी 15 अगस्त तक अलग-अलग जिलों में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है। ये यात्रा किसानों के विरुद्ध अपनी ताकत दिखाने का प्रयास है। जिस प्रकार ओमप्रकाश धनकड़ जी ने ट्रैकर बुलाकर ये दिखाने का प्रयास किया कि हरियाणा के किसान उनके साथ हैं। जिस देश में जय जवान-जय किसान का नारा दिया गया हो, उसी देश में जवानों की शहादत और तिरंगे का इस्तेमाल किसानों को नीचा दिखाने के लिए किया जाना बेहद ही निंदनीय है। जिस मंशा से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, वो देश और तिरंगे के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों का अपमान है। वहीं इन यात्राओं में कोरोना के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है, न ही मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का। जहां देश मे कोरोना की तीसरी लहर के कयास लगाए जा रहे हैं, वहां ऐसी लापरवाही बेहद घातक सिद्ध हो सकती है। Post navigation रूडसेट संस्थान गुरुग्राम ने मनाया अपना 37वां स्थापना दिवस अलग-अलग संस्कृतियों के बाद भी हमारी आस्था एक: सुधीर सिंगला