-44 केन्द्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगेगी -पॉलीक्लीनक सेक्टर -31 में लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ वॉक इन प्रक्रिया के तहत लगेगी वैक्सीन गुरुग्राम, 04 अगस्त। वैक्सीनेशन अभियान के तहत वीरवार को जिला में कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए 07 केन्द्रों परवैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली डोज़ व दूसरी डोज़ लगवा सकते है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 44 केंद्र आरक्षित किए गए है। जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम. पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को जिला के कम्युनिटी सेंटर चोमा, वाल्मीकि चौपाल रविदास मोहल्ला बादशाहपुर, गवर्नमेंट स्कूल कादरपुर,आरपीएस स्कूल सेक्टर 50, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, स्लम एरिया चकरपुर सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 07 केंद्रों में से 5 पर पहली डोज़ व 6 केन्द्रों पर दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 100-100 की संख्या में स्लॉट रखे गए है। कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक निम्नलिखित केन्द्रों गवर्नमेंट हाई स्कूल महचाना,गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर, शांति निकेतन स्कूल टेकचंद नगर, चौपाल दोलताबाद कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, टोल ग्रूज कंपनी खेड़की दौला, सब सेंटर रामपुरा, C2 कम्युनिटी सेंटर पालम विहार, एसडीएच हेलीमंडी, कोविड-19 सेंटर भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, राव आजाद सिंह मेमोरियल स्कूल ककरोला, वेगा स्कूल सेक्टर 48,हनुमान मंदिर विष्णु गार्डन, हरिजन चौपाल मुबारकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वज़ीराबाद, पीएफ ऑफिस सेक्टर 44, गांव बामडोली, कम्युनिटी सेंटर धनकोट,आकाश पब्लिक स्कूल गुड़गांव गांव, गली नंबर 7 बी शीतला कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर रूपा,कम्युनिटी सेंटर बेगमपुर खटोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़गांव गांव, आंगनवाड़ी केंद्र कादरपुर,कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23a, गैरतपुर बास, पीएचसी पलड़ा, नागरिक अस्पताल सोहना, पटौदी व सेक्टर 10, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल रिठौज आंगनवाड़ी केंद्र बासपदमका, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेक्टर 14, हनुमान मंदिर अशोक विहार फेस 2, बन्नी मंदिर सेक्टर 37, न्यू कॉलोनी गुरुद्वारा, एंबिएंस मॉल,मैक्सविजन स्कूल भवानी एनक्लेव, आर्य समाज मंदिर भीम नगर, चमनपुरा गांव, कम्युनिटी सेंटर कासन, घसोला व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में बनाये गए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है।ऊपरोक्त 44 केन्द्रों में से 38 केन्द्रों पर कोविशील्ड की पहली डोज़ लगाई जाएगी। उपरोक्त सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के लिए 100-100 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ व दूसरी डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 -100 स्लॉट उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है। Post navigation बुधवार को जिला में 10 नागरिकों ने कोरोना को हराया, पिछले 24 घंटे में आए 09 पॉजिटिव केस बचे हुए फ्रंटलाइन व हैल्थकेयर वर्करों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान