गुरुग्राम – भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम 7 और 8 अगस्त को निकालेगी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में जिले की सभी चारों विधानसभा यात्राओं के संयोजकों के साथ अलग-अलग विधानसभा में बड़ी बैठ कर यात्राओं का रोड मैप तैयार किया। गुरुग्राम विधानसभा में तिरंगा यात्रा 7 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे स्वतंत्रता सेनानी हॉल सिविल लाइन से आरंभ होकर अग्रवाल चौक, अग्रसेन चौक, सदर बाजार, सोहना चौक, सोहना अड्डा चौक, श्री सीताराम सिंगला चौक से होते हुए कंपनी बाग में समापन होगा। यात्रा के संयोजक विधायक गुरुग्राम सुधीर सिंगला रहेंगे। पटौदी विधानसभा* में तिरंगा यात्रा 8 अगस्त सुबह 9:00 बजे गुडाना गांव से आरंभ होकर हेली मंडी, पटौदी शहर, से होते हुए बोहडा कला गांव में समापन होगा। इसी दिन पटौदी क्षेत्र के 22 शहीद स्मारकों पर शहीदों को नमन किया जाएगा। यात्रा के संयोजक विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता रहेंगे। सोहना विधानसभामें तिरंगा यात्रा 8 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे भोंडसी गांव में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यात्रा सोहना के रिठौज गांव से होते हुए सहजावास, खेडला, दमदमा, अभय पुर, दोला मोड, लोहटकी से सोहना शहर से होते हुए तावडू शहर में समापन होगा। यात्रा के संयोजक विधायक सोहना संजय सिंह रहेंगे। बादशाहपुर विधानसभा में 8 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे तिरंगा यात्रा पालम विहार स्थित रेजांगला स्मारक से आरंभ होकर डूंडाहेड़ा, उद्योग विहार शंकर चौक, गोल्फ कोर्स रोड होते हुए बादशाहपुर में समापन होगा। यात्रा के संयोजक बादशाहपुर से चुनाव लड़े मनीष यादव रहेंगे। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि शहीदों को सम्मान देना हम सब भारतीयों का सर्वप्रथम कर्तव्य बनता है जिनकी शहादत से आज देश व हम सब भारतीय सुरक्षित हैं तिरंगा यात्रा में उनकी शहादत को नमन करने में कार्यकर्ताओं के साथ – साथ आम जनमानस की हजारों की संख्या में भागीदारी रहेगी। Post navigation गुरुग्राम से सिरसा के बीच आज से शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा उपायुक्त ने जिला में परिवार पहचान पत्र के तहत चल रहे आय सत्यापन कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाने के दिए निर्देश