– सेक्टर 37 में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

गुरुग्राम,02 अगस्त।सेक्टर 37 में संचालित की जा रही विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के सहयोग व धर्मानी आयुर्वैदिक चिकित्सा केंद्र के सौजन्य से  निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श केंद्र का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। यह डिस्पेंसरी सेक्टर 37 के प्लाट नंबर 373 में शुरू की गई है।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने  इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि  किसी भी क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास  वहाँ की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरक्त कर्मचारियों के योगदान में निहित होता है। ऐसे में इकाइयों में कार्यरत कामगारों के स्वास्थ्य की निरंतर जांच हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि उपरोक्त विचार को ध्यान में रखकर फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री व धर्मानी आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र के माध्यम से आज इस निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श केंद्र की शुरूआत एक उत्तम प्रयास है।

डॉ गर्ग ने कहा कि इस डिस्पेंसरी के शुरू होने से इस क्षेत्र के औद्योगिक कामगारों को बहुत फायदा मिलेगा। किसी भी दुर्घटना के समय इस डिस्पेंसरी में फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, यहां पर शुगर, बी.पी. एवं वजन चेक करवाने आदि की सुविधाएं भी निशुल्क मिलेगी। 

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रधान पी.के. गुप्ता, महासचिव एस.पी. अग्रवाल, उप प्रधान रवीन जैन, सह सचिव सौरभ जुनेजा, कैशियर डी पी गौड़ के अलावा लोकेंद्र तोमर, एम.एल. गोयल, नरेश गुप्ता, अनिल शर्मा, डॉ के.के. अग्रवाल, डॉ पंकज अग्रवाल डॉ मुकेश, संदीप मल्होत्रा, आर. एल. शर्मा, आरती लांबा, कल्याणी सचान, पीयूष, रितिक, अंजलि गुप्ता आदि सहित सेक्टर 37 के उद्योगपति तथा गुड़गांव शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!