सोमवार को जिला में सरकारी केन्द्रों पर 09 हजार 50 लोगो को लगाई जाएगी वैक्सीन

05 केन्द्रों पर कॉवेक्सीन की केवल दूसरी डोज़ लगाई जाएगी
-38 केन्द्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगेगी
-पॉलीक्लीनक सेक्टर -31 में लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ व दूसरी डोज़
वॉक इन प्रक्रिया के तहत लगेगी वैक्सीन

गुरुग्राम, 01 अगस्त। जिला में सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए 05 केन्द्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 38 केंद्र आरक्षित किए गए है।

स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है।
जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम. पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चोमा, मानेसर, बादशाहपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त सभी केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक निम्नलिखित केन्द्रों
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बपास, शिवाजी नगर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल राम विहार- सूरत नगर, माकड़ोला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, कम्युनिटी सेंटर कासन,सई कुंज साईं मंदिर चौमा, सकतपुर आंगनबाड़ी, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सहजावास, एमसीजी बिल्डिंग नियर राधा कृष्ण पार्क सरहौल, भीमगढ़ खेड़ी सुदेश की आंगनवाड़ी, एकलव्य मंदिर खांडसा, जीपीएस स्कूल मदन पुरी गली नंबर 3, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद, सब सेंटर कार्टरपुरी, दुर्गा मंदिर गली नंबर 3 राजीव नगर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23a,आंगनवाड़ी केंद्र भतेरी बादशाहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी हरसरू व नाहरपुर रूपा, एंबिएंस मॉल, राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, प्रजापत धर्मशाला जैकबपुरा, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, गांव बिलका, लाला खेड़ली व बाई खेड़ा, एचएसआईआईडीसी ऑडिटोरियम मानेसर, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 54, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सिवाड़ी, शिव मूर्ति गोल चक्कर, कोविड केयर सेंटर भोड़ा कलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, वेगास स्कूल सेक्टर 48, एसडीएच हेलीमंडी, डोरका गांव स्थित कम्युनिटी सेंटर व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर कोविशील्ड वैक्सीन लगवा सकते है। उपर्युक्त सभी केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 200 स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं

वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है

जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100-100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!