चंडीगढ़, 31 जुलाई- जैसे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के लिए कैशलेस चिकित्सा योजना की घोषणा की, पूरे हरियाणा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की सराहना की और स्वागत किया। इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद पंजाब के पत्रकारों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें विशेष धन्यवाद दिया । दिशा महिला कल्याण ट्रस्ट की वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदीप कौर विर्क ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण घोषणा के चलते हरियाणा पत्रकारों के हितों की रक्षा के मामले में अग्रणी भूमिका निभाने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के पास वित्तीय संसाधनों की कमी होती है और पत्रकार समुदाय आर्थिक रूप से बहुत सहज नहीं होता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इस सुविधा की घोषणा पत्रकार समुदाय के लिए एक सुखद और संतोषजनक खबर है। इस अवसर पर हरदीप कौर विर्क के साथ वरिष्ठ पत्रकार एसएस नागपाल, प्रेम सिंह और नव नारायण सिंह ग्रेवाल भी मौजूद थे। Post navigation हरियाणा में 1 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन अनिल विज ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को दी बधाई