200 यूनिट फ्री बिजली हर प्रदेश के चुनाव में घोषणा करते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं देते- डॉ सारिका वर्मा

गुरुग्राम 31 .7. 2021- हरियाणा आम आदमी पार्टी सह प्रभारी सुशील गुप्ता के आव्हान पर आज पूरे हरियाणा प्रदेश की 90 विधानसभाओं में दिल्ली की तर्ज पर 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट फ्री बिजली बिना शर्त देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर(कोच) ने कहा गुरुग्राम की जनता लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग कर रही है कि बिजली सस्ती हो, सरचार्ज हटाया जाएl लॉकडाउन के समय में भी बिजली बिल में जनता को कोई राहत नहीं मिलीl दक्षिण हरियाणा की प्रवक्ता डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि भाजपा हर प्रदेश में चुनावों के समय 200 से 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा करती रहती हैl हरियाणा में 6 साल से सत्ता में रहते हुए हरियाणा के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी?

आम आदमी पार्टी गुरुग्राम विधानसभा के अध्यक्ष महावीर वर्मा व महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में शहर में प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात रखते रहेंगे।
बादशाहपुर विधानसभा संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार, युवा जिला अध्यक्ष रुस्तम चौहान ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार यहां 24 घंटे बिजली तो छोड दो, बल्कि प्रदेश के लोग पूरे साल बिजली कट से परेशान हो रहें है, गर्मी की बात तो छोड ही दें। गर्मी में तो यह बिजली कट 5-5 घंटो तक चला जाता है। जिससे स्थानीय निवासी के अलावा किसान और बिजनेसमेन भी परेशान है। इस हालत से खटटर की आईटी सिटी व विकसित शहर गुड़गांव, फरीदाबाद, जींद, पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र भी नहीं बचे है।

गुड़गांव वार्ड संयोजक तेजिंदर सैनी माइकल व विजय यादव वार्ड संयोजक मानेसर ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा जब दिल्ली सरकार 7 वर्षों से अपने लोगों को 24 घंटे बिजली व 200 यूनिट फ्री बिजली मुहैया करा सकती है, तो हरियाणा सरकार यह क्यों नहीं कर पाई। वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर अपने राज्य की जनता की परेशानियां दूर करें।

एडवोकेट अशोक वर्मा, मलीहा अल्वी, मीनू सिंह, मंजू सांखला, नितिन कुमार , मुकेश कौशिक , कनउष धवन, उत्तम वशिष्ठ, धीरेंद्र डागर, नरेंद्र जांगरा, आरती ने आशा जताई है की खट्टर सरकार तुरंत प्रभाव से हरियाणा की जनता की बिजली की समस्या दूर करने और संपूर्ण हरियाणा को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम करे वरना आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठाती रहेगी और जनता के अंदर चेतना पैदा करती रहेगीl

error: Content is protected !!