24 घंटे बिजली मिलेगी घोषित करने के बाद गुड़गांव में पावर कट बढ़ गए – नरेंद्र कुमार

गुरुग्राम 30 जुलाई: बीजेपी जिस भी प्रदेश में चुनाव लड़ती है वहां पर 200 से 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा करती हैl पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,पंजाब व हिमाचल के चुनावी रैलियों में बीजेपी यह घोषणा करती रही हैl हरियाणा के लोगों ने उन्हें चुनकर सरकार बनवाई है लेकिन यहां पर 200 यूनिट बिजली फ्री किसी को नहीं मिल रही l यह कहना है आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष डॉक्टर सारिका वर्मा का l कोविड के कठिन समय में दो लॉकडाउन के बावजूद लोगों को बिजली बिल में या बिजली सरचार्ज में कोई राहत नहीं मिलीl

डॉ सारिका ने कहा की केंद्रीय सरकार ने मई 2020 में 90 हजार करोड़ का पैकेज बिजली कंपनियों के लिए घोषित किया थाl क्या यह राहत पैकेज बिजली कंपनियों को मिला भी है या यह भी एक और जुमला साबित हुआ ?जिस दिन से खट्टर साहब ने गुड़गांव और पंचकूला मैं 24 घंटे बिजली की घोषणा की है उस दिन से लगातार गुडगांव में कई घंटों के लिए पावर कट हो रहा हैl थोड़ी भी बारिश हो तूफान आए तो कई कई घंटे बिजली गायब हो जाती हैl आपने तो वादा किया था की गुडगांव को इनवर्टर फ्री सिटी बना देंगेl लेकिन यहां पर जनरेटर के बिना गुजारा नहीं है, और जनरेटर के साथ 20 से ₹25 प्रति यूनिट बिजली का बिल भर के गुड़गांव वासी परेशान हो चुके हैंl दिल्ली में 7 सालों से सस्ती बिजली मिल रही है 24 घंटे बिजली मिल रही है और सभी दुकानों से जनरेटर गायब हो गए हैं l 24 घंटे बिजली मिलने से प्रदूषण भी कम हो गया हैl

डॉक्टर सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी हरियाणा सहप्रभारी ने कहा की प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे हरियाणा प्रदेश में किसानों को लंबित टयूबल कनेक्शन व दिल्ली की तर्ज पर 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट फ्री बिजली बिना शर्त देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी। कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यह प्रदर्शन हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं मंे किए जाएंगे। इस प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता की भागीदारी भी अहम होगी।

नरेंद्र कुमार संगठन मंत्री बादशाहपुर ने कह ी खट्टर सरकार हरियाणा की जनता की बिजली की समस्या दूर करने और संपूर्ण हरियाणा को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम करें। दूसरा सालों से लंबित किसानों के टूयूबल तथा पुराने बिजली-पानी के कनेक्शन भी जल्द ये जल्द दिए जाए, वरना आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठाती रहेगी। शनिवार सुबह 11:00 बजे पुराने सिविल अस्पताल से लेकर डाकखाना होते हुए सदर बाजार में सस्ती बिजली की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगीl

error: Content is protected !!