-जिला में अब तक वैक्सीन की 17 लाख 78 हजार 465 डोज़ लगाई जा चुकी है गुरुग्राम,29 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 07 हजार 999 लोगों को पहली व 06 हजार 295 लोगो को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 17 लाख 78 हजार 465 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 45 सरकारी व 25 निजी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 06 हजार 953 लोगों को पहली डोज़ दी गई। इसी के साथ 03 हजार 405 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। डॉ सिंह ने कहा कि आज 44 वर्ष से अधिक आयु के 01 हजार 35 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 02 हजार 274 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 03 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 103 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। जिला में 08 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली व 433 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। डॉ एम.पी ने बताया कि स्पूतनिक वैक्सीन व विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए आरक्षित सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में आज स्पूतनिक की पहली डोज़ के रूप में 100 व कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के रूप 43 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। वही मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर पर कॉवेक्सिन की 39 डोज़ दी गई। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई के केवल दो ही नियम है पहला सतर्क रहें व प्रशासन द्वारा जारी एडवाइज़री का पालन करे। दूसरा अपना व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने सभी परिचित का टीकाकरण जरूर करवाए। Post navigation ग्वालपहाड़ी में अवैध कॉलोनाईजेशन के खिलाफ निगम की कार्रवाई नवीनतम विधानसभा मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां आमंत्रित’