गुडग़ांव, 27 जुलाई (अशोक): पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन व महिला जन सेवा समिति के सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल ने मिसाइल मैन के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति के संस्मरण भी साझा किए। उन्होंने कहा कि रक्षा अनुसंधान में वैज्ञानिक डा. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रपति के 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी वह शिक्षा लेखन और सार्वजनिक सेवा में जुटे रहे थे। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज उन्नति कर सकता है। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में संस्था से जुड़े सदस्य व क्षेत्रवासी शामिल रहे।

error: Content is protected !!