– जल संरक्षण के साथ फसल के अधिक उत्पादन में सहायक है सूक्ष्म सिंचाई, 80 से 85 प्रतिशत सब्सिडी के साथ लगवाएं स्प्रिंकलर।

-उपायुक्त ने सूक्ष्म सिंचाई के क्षेत्र को 6500 एकड़ से बढ़ाकर 15 हजार एकड़ तक ले जाने का अधिकारियों को दिया लक्ष्य। 

गुरूग्राम, 26 जुलाई। जिला में सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत उपायुक्त डा. यश गर्ग ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में किसानों को जागरूक करने के बारे में कार्ययोजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना पर ड्रीप व स्प्रींकल लगाने पर 80 से 85 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

डीसी ने योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग टपका सिंचाई अर्थात् स्प्रिंकलर आदि लगाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाए और उन्हें खेती के लिए स्प्रिंकलर लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस विषय को लेकर अत्यंत गंभीर हैं ताकि भूमिगत जल स्तर को बढ़ाया जा सके और पानी की कम खपत में फसलों की अच्छी पैदावार हो सके। बैठक में बताया गया कि जिला में वर्तमान में माइक्रो इरीगेशन का लगभग 6500 एकड़ क्षेत्र है जिसे बढ़ाकर 15 हजार एकड़ ले जाने की दिशा में प्रयास करने होंगे। उन्होंने माइक्रो इरीगेशन के क्षेत्र बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उपायुक्त ने गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वे रीसाइकिलिंग पानी का प्रयोग सिंचाई में करने को लेकर कार्ययोजना तैयार करें।

 उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का लाभ सीधे तौर पर किसान तक पहुंचे इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी सर्तकता एवं सजगता के साथ कदम उठाएं। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के लाभ से अवगत करवाते हुए बताया कि पानी के कम से कम उपयोग से अधिक उत्पादन होता है। जल की कमी वाले क्षेत्रों के लिए यह सिंचाई विधि अत्यन्त लाभकारी है। पारम्परिक सिंचाई की तुलना में टपका सिंचाई में 70 प्रतिशत जल की बचत होती है। सरकार ने  इस स्कीम के तहत किसानों के लिए ड्रीप व स्प्रींकल पर 80 से 85 प्रतिशत सब्सीडी का प्रावधान किया है।

क्रॉप मैपिंग तथा बाजरा रिप्लेसमेंट को लेकर भी बैठक में चर्चा

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बैठक में क्रॉप मैपिंग व बाजरा रिप्लेसमेंट को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने क्रॉप मैपिंग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जिसका नोडल अधिकारी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड गुरूग्राम की जोनल एडमिनिस्ट्रेटर मीतू धनखड़ को बनाया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्रॉप मैपिंग का काम 31 अगस्त तक करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी कृषि योग्य भूमि का रजिस्ट्रेेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि जिला में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अब तक 7 हजार 667 किसानों द्वारा 35 हजार 485 एकड़ भूमि का पंजीकरण किया जा चुका है। 

बैठक में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड गुरूग्राम की जोनल एडमिनिस्ट्रेटर मीतू धनखड़, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, जिला उद्यान अधिकारी पिंकी यादव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गुरूग्राम के उप निदेशक प्रताप सिंह सभ्रवाल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!