-देश की एकता, अखंडता बनाए रखना जरूरी-गुरुग्राम पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार गुरुग्राम। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक माननीय इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत और नेपाल हिंदू धर्म एवं बौद्ध धर्म के संदर्भ में समान संबंध साझा करते हैं। बुद्ध का जन्मस्थान लुम्बिनी नेपाल में है और उनका निर्वाण स्थान कुशीनगर भारत में स्थित है। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां नेपाली संस्कृति अंतरराष्ट्रीय परिषद की ओर से आयोजित चतुर्थ भानु सम्मान पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 1950 की भारत-नेपाल शांति और मित्रता संधि दोनों देशों के बीच मौजूद विशेष संबंधों का आधार है। भारत-नेपाल की खुली सीमा दोनों देशों के संबंधों की विशिष्टता है, जिससे दोनों देशों के लोगों को आवागमन में सुगमता रहती है। दोनों देशों के बीच 1850 किलोमीटर से अधिक लंबी सांझा सीमा है, जिससे भारत के पांच राज्य-सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड जुड़े हैं। भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर कोई बड़ा विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए हर भारतीय को काम करना चाहिए। सबसे पहले हमारी लिए हमारा राष्ट्र होना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां नेपाली संस्कृति अंतरराष्ट्रीय परिषद की ओर से आयोजित चतुर्थ भानु सम्मान पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कही। माननीय इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि राष्ट्र के सम्मान में हम सबको अपना अहम योगदान देना चाहिए। हम अपनी भावी पीढिय़ों को जीवन में कामयाबी के साथ राष्ट्र भक्ति भी सिखाएं। श्री इंद्रेश कुमार ने ओलंपिक में गये खिलाडिय़ों के विजयी होने की कामना की। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी दूसरे को हराने के लिए नहीं, बल्कि खुद जीतने के लिए खेलता है। यह खिलाड़ी का गुण होता है। उन्होंने मेडल जीतने वाली खिलाड़ी चानू को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम शहर में भी पूरा भारत बसता है। हर राज्य के लोग यहां पर किसी न किसी संस्थान, कंपनी में काम करते हैं। इसलिए यहां पर कई संस्कृतियों का मिश्रण है। सभी में इतनी एकता, भाईचारा है कि यहां शांति के साथ उद्योग-धंधे चल रहे हैं। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार विधायक सुधीर सिंगला के आवास पर भी पहुंचे। इस दौरान उनका परिवारजनों, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद गोयल व मंच के प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, झारखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. एमके वाजपेयी, सम्मानित अतिथि नेपाल संस्कृति परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष अशोक चौरसिया, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता डा. विजय जौली एवं गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला रहे। कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र ङ्क्षसह रहे व महासचिव पीताम्बर सुवेदी रहे। Post navigation जंतर मंतर पर किसान संसद में गुरुग्राम से भी जाएगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध कॉलोनाईजेशन पर चला पीला पंजा