इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के वाईस चैयरमेन बोधराज सीकरी भी उपस्थित थे। गुरुग्राम,23 जुलाई – गुरुग्राम जिला में वंचित व जरूरतमंद वर्ग की आजीविका सृजन प्रयासों के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने इफको टोकियो जनरल इंसोरेंस के सहयोग 100 वंचित व जरूरतमंद नागरिकों को साइकिल रिक्शा वितरित किए। कंपनी के इफको चौक स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित वितरण कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के वंचित व जरूरतमंद वर्ग के लिए आजीविका के अवसर पैदा कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं तथा कंपनियों का सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनको विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से टिकाऊ और लंबी अवधि की कमाई के साधन उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरतापूर्वक प्रयास कर रहा है। डॉ यश गर्ग ने कहा कि इन्हीं प्रयासों के मद्देनजर आज जिला के 100 वंचित व जरूरतमंद नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इफको टोकियो जनरल इंसोरेंस के सहयोग से ये साइकिल रिक्शा उपलब्ध करवाए गए हैं। डॉ गर्ग ने कंपनी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इफको टोकियो कंपनी के इस सार्थक प्रयास से अन्य संस्थाओं को भी इस नेक व पुनीत कार्य के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर इफको टोकियो जनरल इंसोरेंस कंपनी की एमडी व सीईओ श्रीमती अनामिका रॉय राष्ट्रवार, कंपनी की ट्रेनिंग,सीएसआर व एचआर सहित एडमिन विभाग के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कुमार सहित कंपनी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। Post navigation जीएल शर्मा ने सादगी से मनाया जन्मदिन जिला उपायुक्त ने छात्राओं व अध्यापकों को इंटरनेट सेवा युक्त टैबलेट व लैपटॉप वितरित किए