29 जुलाई को दादरी मेंं आयोजित होगी किसान महापंचायत : बलवंत नंबरदार        

चरखी दादरी जयवीर फोगाट 

22 जुलाई, – संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को तेज करते हुए एक तरफ 200 किसान प्रतिदिन जंतर-मंतर नई दिल्ली में किसान संसद लगाने के लिए भेजने शुरू कर दिए हैं। वही कितलाना टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसान-मजदूरों ने दिल्ली संसद भवन पर जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। दिल्ली किसान संसद में शामिल होने के लिए किसानों में भारी उत्साह है। इस बीच यह आंदोलन गांव-गांव व जन-जन तक पहुंचाने के लिए फौगाट खाप-19 की ओर से 29 जुलाई को प्रात: 10 बजे स्वामी दयाल धाम दादरी में एक महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें सभी खापों, किसान व मजदूर संगठनों तथा सभी सामाजिक संगठनों को इस महापंचायत में आमंत्रित किया जा रहा है। 

वीरवार को कितलाना टोल धरने को संबोधित करते हुए फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत फौगाट नंबरदार ने बताया कि इस महापंचायत में आंदोलन को 36 बिरादरियों में मजबूती के लिए आपसी भाईचारे को और ज्यादा मजबूत करने के सुझाव मांगें जांएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा व संघ की सरकार ने अग्रेजों की चाल की तरह फूट डालो, राज करो की नीति अपना रखी, इसलिए उनकी इस नीति को विफल करने के लिए इस सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रिकार्ड तोड़ किसान, मजदूरों व व्यापारियों की हिस्सेदारी होगी। 

कितलाना टोल प्लाजा पर 210वें दिन धरने की अध्यक्षता सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, फौगाट खाप से बलवंत नंबरदार, श्योराण खाप से बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा से रणधीर कुगड़, गंगाराम श्योराण, युवा कल्याण संगठन के सचिव सुभाष यादव, प्रताप सिंह सिंहमार, महिला नेत्री फुला कितलाना, विद्या कोंट व चन्द्रकला डोहकी ने सयुक्त रूप से की। मंच संचालन किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश ने किया। धरने में मा. ताराचन्द चरखी, मौजीराम नचकुण्डी, सुरजभान सांगवान, मीरसिंह नीमड़ीवाली, राजकुमार हड़ौदी, जगदीश हुई, सुरेन्द्र कटारिया, राजकुमार बिलावल, ईशवर कोंट, जयपाल खाती, प्रेमलता शर्मा, भोलूखान डोहकी, बलजीत मानकावास, नत्थूराम फोगाट, लछमन फोगाट, बालू शर्मा, रामानन्द धानक, सुबेदार सतबीर सिंह, कप्तान चन्दन सिंह, कप्तान रामफल डोहकी, समुन्द्र सिंह धायल, सत्यवान कालूवाला, ओमपति डोहकी, अनिल शेषमा शामिल रहे। 

error: Content is protected !!