हेलीमंडी में 24 घंटे बाधित रह सकती है जलापूर्ति
बूस्टर के मोटर और पंप सेट बरसाती पानी में डूबे

फतह सिंह उजाला

पटौदी । मानसून की पहली ही बरसात एक प्रकार से आम जनमानस के लिए आफत बन गई और आफत भी ऐसी की हेली मंडी क्षेत्र में आगामी 24 घंटे तक पीने के पानी की आपूर्ति होना संभव दिखाई नहीं दे रहा है ।

सोमवार को अलसुबह से ही हो रही बरसात के कारण हेली मंडी का जलापूर्ति करने वाला मुख्य बूस्टर ही बरसाती पानी से लबालब भर कर तालाब में तब्दील हो गया । बूस्टर में पानी आपूर्ति के लिए लगे पंपसेट और मोटर सहित स्टार्टर रूम पूरी तरह से बरसाती पानी में डूब गए। इन दोनों स्थानों पर कम से कम 8 से 10 फुट तक पानी भर गयां। इन हालात में बूस्टर को स्टार्ट करना किसी भी बड़े खतरे को आमंत्रित करने से कम नहीं दिखाई दे रहा है । बूस्टर पर काम करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक बरसाती पानी का प्रवाह बूस्टर की तरफ होने की वजह से यहां पर जल आपूर्ति के लिए मोटर और पंप सेट के साथ साथ बिजली और स्टार्टर रूम सहित कर्मचारियों के कमरों में भी बरसाती पानी भर गया।

बूस्टर के कर्मचारियों की माने तो जब तक यहां भर गया बरसाती पानी पूरी तरह से निकाला नहीं जाएगा अथवा सूख नहीं जाएगा, बूस्टर से जल आपूर्ति करना संभव नहीं । यहां भरे बरसाती पानी को निकालने या सूखाने में कम से कम 24 घंटे का समय लग सकता है । बरसाती पानी निकालने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के पास कथित रूप से अपना पंपसेट भी उपलब्ध नहीं है। जिससे कि यहां भरे बरसाती पानी को बाहर निकालकर आम आदमी के लिए पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके ।

error: Content is protected !!