अगस्त में सीएम निवास का घेराव और प्रर्दशन

शिक्षा विभाग एजुसेट चौकीदार एवं पार्ट टाईम कर्मचारी भड़के

एजुसेट
चौकीदारों को समान काम समान वेतन दिया जाए

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 शिक्षा विभाग एजुसेट चौकीदार एवं पार्ट टाईम कर्मचारी व मिड डे मील कुक कर्मचारी संघ हरियाणा रजि. के बैनर तले रविवार को फर्रूखनगर नपा कार्यालय के समींप महर्षि वाल्मीकि चैँपाल परिसर में संघ के जिला महामंत्री महेश कुमार की अध्यक्षता में पार्ट टाईम सफाई कर्मचारियों और एजुसेट चैकीदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार को जमकर कोसा और चेतावनी दी की अगर सरकार ने उनकी मांगों को लेकर जल्द ही कोई फैंसला नहीं लिया तो अगस्त माह में सीएम निवास का घेराव करके प्रर्दशन करेगें।

इस मौके पर महामंत्री महेश कुमार, महासचिव धीरज कांगडा, रवि कुमार, गुरुग्राम ब्लॉक प्रधान रोशनी, उदेश , शीशपाल, मुकेश, रवि कुमार आदि वक्ताओं ने बताया कि पार्ट टाईम कर्मचारियों को माननीय हाई कोर्ट के आदेश द्वारा विभागीय पॉलिशी 13 दिसम्बर 1198, 25 फरवरी 1999, 11 नवम्बर 2003, 27 फरवरी 2004 व विधान सभा विवाद कमेटी के द्वारा सभी पार्ट टाईम सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाये।, एजुसेट चैकीदारों को समान काम समान वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकारे बनी हो लेकिन हर बार कर्मचारियों की उपेक्षा होती रही है। जिसके कारण कर्मचारियों की देनीय हालत हो गई है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। चुनाव के समय तो सभी पार्टी के नेता कर्मचारियों को लुभावने वायदे करके अपने मकड जाल में फंसा लेते है। लेकिन बाद में वायादा खिलाफी का ख्सेल खेला जाता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!