-1 अगस्त रविवार को समग्र सभा का किया जाएगा आयोजन भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। श्री नामदेव समाज समिति की एक आवश्यक बैठक नामदेव सभा भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट व नामदेव समाज समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र ठेकेदार ने की। बैठक में ट्रस्ट के चेयरमैन बाबूलाल वर्मा व समिति के प्रधान हरद्वारी लाल कश्यप भी मौजूद थे। इस अवसर पर बैठक में नामदेव समाज समिति का 2 वर्ष का कार्यकाल होने पर समिति के प्रधान ने अपना व अपनी पूरी कार्य कार्यकारिणी का इस्तीफा दें दिया तथा आगामी चुनाव की तैयारी के लिए संरक्षक को अपना कार्यभार सौंप दिया। बैठक में पिछली बैठक को लेकर 6 महीने का कार्यकाल बढ़ाने पर काफी नोकझोंक हुई समिति के सह सचिव लक्ष्मीकांत कश्यप ने प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्होंने संविधान की अवहेलना करते हुए 6 महीने का कार्यकाल बढ़ाया है। परंतु वही प्रधान ने इस बात को सिरे से नकारा कि उन्होंने कार्यकाल नहीं बढ़ाया, बल्कि करोना के मद्देनजर रखते हुए 6 महीने के लिए चुनाव स्थगित करने के लिए कहा था। इस पर काफी देर तक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे परंतु अंत में संस्था के प्रधान ने अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा पेश कर दिया जिसके पश्चात यह मामला शांत हो गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 अगस्त रविवार को सभा भवन में समग्र सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। श्री ठेकेदार ने बताया कि उक्त समग्र सभा में अगर सभी सदस्य यह चाहते हैं कि चुनाव न हो तो निर्विरोध प्रधान व अन्य कार्यकारिणी नियुक्त की जा सकती है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव करवाने के लिए चुनावी पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाए सभी ने एकमत से सुभाष कश्यप (जे.ई) बिजली बोर्ड को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया तथा ब्रह्म प्रकाश थेपड़ा को सहायक नियुक्त किया गया है। जिनकी देखरेख में आगामी चुनावी प्रक्रिया की जाएगी बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से यह प्रस्ताव भी पास किया कि समग्र सभा में यह फैसला लिया जाए कि अगर किसी परिस्थितियों में चुनाव नहीं हो सकता तो 2 वर्ष के पश्चात अगले दिन से ही कार्यकारिणी का सारा कार्यभार संरक्षक के हाथों में चला जाए। बैठक में कोरोना काल में हुई मौतों पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व राजस्थान में आर.ए.एस. में हुए नामदेव समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के चयन पर समाज की ओर से बधाई दी गई। बैठक में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पुष्करमल वर्मा, जयदयाल वर्मा, नवरत्न वर्मा, सुरेंद्र कुमार लखमरा पीरआगा, मुकेश कुमार डी.पी., पूर्व प्रधान सुभाष चंद कश्यप, त्रिभुवन वर्मा, लक्ष्मीकांत कश्यप, सुरेश कुमार, संजय वर्मा, दयानंद वर्मा, ओम प्रकाश अटेली, कमल कोकचा, मनोहर लाल वर्मा, रवि लखमरा, किशोरी लाल वर्मा अटेली, ओमप्रकाश लोहारिया, बृजमोहन गोठवाल, सुरेंद्र कुमार केशव नगर, मनोज लखमरा चांदूवाड़ा, केशव कश्यप सहित समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे। Post navigation रात्रि खामपुरा में आकाशीय बिजली का घरों पर बरपा कहर आत्म निर्भर बनाने का ज्ञान दे रहा निवाजनगर का ज्ञान इंटीग्रेडिट फार्म