गुडग़ांव, 18 जुलाई (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां बिजली की अघोषित कटौती से शहरवासी परेशान हैं, वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें सुबह-सायं ही पानी आता था, लेकिन अब वहां पर भी पानी का इंतजार करते लोग देखे जा रहे हैं। सैक्टर 4/7, सूर्य विहार, देवीलाल कालोनी, अंबेडकर नगर, भवानी एंक्लेव आदि क्षेत्रों में भी पानी की किल्लत का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि पानी की गति बहुत ही कम होती है। कुछ लोगों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में तो मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है। यह पानी न तो पीने के योग्य है और न ही कपड़े धोने के लायक। क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि भवन निर्माण में काम आने वाले पानी की आपूर्ति भी पाईपलाईनों में मोटर लगाकर की जा रही है, जिससे क्षेत्र में पानी की गति कम हो जाती है और जलापूर्ति बाधित हो जाती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए वे कई बार नगर निगम व जीएमडीए के उच्चाधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। Post navigation सरकार की कार्यशैली से लगता है कि कर रही है मध्यवर्ती चुनावों की तैयारी ? टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक हो रहे हैं परेशान