लोहारू 16 जुलाई। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की बदौलत शुक्रवार को बरालु माइनर में 35 साल बाद टेल पर पूरा पानी पहुंचाया गया है। ताकि किसान नहरी पानी से अपने खेतों की सिंचाई कर अच्छी पैदावार ले सके। उल्लेखनीय है कि 2019 से पहले इस माइनर का अस्तित्व ही खत्म हो चुका था। यह माइनर अबांडेड पड़ी थी। सिर्फ कागजों में ही माइनर थी, धरातल पर यह माइनर मिट्टी व पेड़ पौधों से ढक चुकी थी । दमकोरा डिस्ट्रीब्यूटरी में से यह माइनर निकलती है जो कि 34 बूर्जी इसकी लंबाई है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने टेल तक पानी पहुंचाने पर समस्त ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का आभार व्यक्त किया है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। किसानों के हित में सरकार ने अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं। जिससे किसान को सीधा फायदा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र कि सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचा कर सरकार ने एक सराहनीय कार्य किया है। इससे पूर्व भी कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया गया है ताकि किसान अपनी फसल की सिंचाई कर अच्छी पैदावार ले सके । इस अवसर पर एक्स ई एन पवन वर्मा, एसडीओ जयप्रकाश तंवर, जेई कुलदीप सिंह पूनिया, लोकेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। Post navigation राज्य सूचना आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस स्वस्थ मन स्वस्थ काया : आइएमए द्वारा योग, जुम्बा, एरोबिक्स व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन