स्वस्थ मन स्वस्थ काया : आइएमए द्वारा योग, जुम्बा, एरोबिक्स व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी , 18 जुलाई । आईएमए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर करन पूनिया के नेतृत्व में 20 जून से प्रारम्भ योगासन प्राणायाम अनवरत रूप से चालू रहा । आज सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगा का सातवां सत्र सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे हरियाणा के चिकित्सकों ने ज़ूम से जुड़कर भाग लिया । योगा के बाद जुम्बा व एरोबिक्स का सत्र हुआ जिसको गुरु प्रवीण शर्मा द्वारा करवाया गया ।

अध्यक्ष डॉ वंदना पूनिया व सचिव डॉ अनिता पंवार महिला राज्य डॉक्टर्स विंग के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ । डॉ जया शर्मा व मनदीप ने बेहतर प्रदर्शन किया । जबकि डॉ दीप्ति गोयल वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञा गुरुग्राम द्वारा हरियाणा के सभी आई एम ए डॉक्टरों को योग के बारे में जानकारी एवम् प्रशिक्षण दिया गया और योग क्रियाओं , आसन तथा प्राणायाम के द्वारा मन व शरीर को स्वस्थ रखने की तकनीक सिखाई गई।

आईएमए खेल विंग के प्रदेश संयोजक डॉ अजय गुप्ता द्वारा राज्य की 17 पुरुषों की जिला शाखाओं व 7 महिला चिकित्सकों की शाखाओं के लीग मुकाबले क्रमबद्ध चरणों मे गत सप्ताह पहले हिसार व गुरुग्राम में व आज करनाल में आयोजित हुए जिसमे शाखा अध्यक्ष डॉ कमल भूषण जैन व सचिव डॉ कुमार विभव व खेल सचिव महेश मेहरा की अगुवाई में रोहतक करनाल जींद व कैथल की टीमों के लीग मुकाबले हुए । राज्य आइएमए प्रधान डॉक्टर करन पूनिया ने ज़ूम द्वारा अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व खेल द्वारा शारीरिक दक्षता को महत्वपूर्ण बताया। योग सत्र के शुभारम्भ पर कहा कि योग हमारी सांझा सांस्कृतिक विरासत है और हमें अपनी संस्कृति एवम् विरासत पर गर्व है।

हरियाणा राज्य आईएमए के कोविड रजिस्ट्री चेयरमैन डॉ प्रवीण कुमार गर्ग , जींद प्रधान अजय गोयल , फतेहाबाद के प्रधान डा० हेमचंद्र दहिया, पलवल के प्रधान डा० अनिल मलिक और रेवाड़ी के प्रधान डा० पवन गोयल ने सभी से आह्वान किया कि स्वस्थ मन और चुस्त दुरुस्त शरीर के लिए योग , जुम्बा व खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

आज हुए डॉक्टरों के टेबल टेनिस पुरुष टीम मुकाबलों में परिणाम इस प्रकार रहे करनाल टीम 5 मैच जीते व रोहतक 0 , जींद 5 मैच विजयी व रोहतक 0 । इसी प्रकार कैथल की टीम ने 5 मैच जीते व रोहतक की टीम शून्य पर रही । करनाल टीम ने 4 मैच जीते व जींद ने एक ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!