सीवरेज व्यवस्था को लेकर जन आंदोलन आरंभ होगा शुक्रवार से : नितिन जांघू

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

12 जुलाई,हरियाणा प्रदेश सब्जी मण्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन जांघू ने शहर के विभिन्न वार्डों सहित वार्ड नम्बर 19 का दौरा कर आमजन को शुक्रवार से होने वाले अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन को अवगत करवाया कि धरना प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसके लिए नगराधीश अमित मान से अनुमति भी ले ली गई है और अब इसका आगाज शुक्रवार से शुरू करके अनिश्चितकालीन तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक प्रशासन सोई हुई चिरनिंद्रा से जाग नहीं जाता तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

उन्होंने बताया कि शहर के अधिकतर वार्डों में काफी समय से पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण पीने का गंदा पानी भी दूषित हो गया है और सीवरेज पाईप लाईनों के लीकेज होने के कारण पीने का पानी मिक्स होकर घरों में पहुंच रहा है। गंदे पानी की निकासी न होने, सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से ठप्प होने से समस्या विकराल रूप ले चुकी है। जिसके लिए प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है, प्रशासन को आमजन की कोई चिंता नहीं है। लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे है, जिससे नगरवासियों में भारी रोष पनप रहा है। नगर वासी प्रशासन के इस रवैये से बहुत परेशान हो चुके है जिस पर नगरवासियों ने मजबूरीवश अपनी समस्याओं के समाधान से निजात पाने के लिए धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने का निर्णय लिया है इसके लिए शुक्रवार से उपायुक्त कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन की शुरूआत कर दी जाएगी।

इस अवसर पर नितिन जांघू के साथ फैम के प्रधान जयभगवान मस्ता, सुदेश वर्मा, अशोक, अंकित सिंगला, योगेश लाम्बा, सविता, नरेश, मुकेश, यशवंती देवी, अजीत बिलावलिया, रामकिशन, सत्यनारायण जाखड़, छोटूराम, जरनैल सिंह, रामनिवास आदि उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!