गौसेवा आयोग का लक्ष्य गौशालाएं बनें स्वावलंबी

रमेश गोयत

पंचकूला। हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग कहा कि गौशाला समूह बनाने की पहल पंचकूला करेगा और फिर प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे अनेकों समूह बनाएं जाएंगे। जिससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। पंचकूला की गौशालाओं को रोल मॉडल की तरह प्रदेश में प्रस्तुत किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग मगलवार को जिला की गौशालाओं के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में एमएसएमई के सलाहकार विनोद कुमार ने गौशालाओं को लघु उद्योग की तरह चलाने के लिए सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया। बैठक में गौशाला प्रतिनिधि समाजसेवक ईश्वर जिंदल, समाजसेवक गौभक्त संजय रूंगटा, समाजसेवी रिटायर्ड मेजर जनरल नवनीत कुमार, सुभाष मंगला, विपिन गर्ग, सुखदेव राज, नवराज राय धीर, नवीन शर्मा, नरेश मित्तल, चंद शर्मा, बिजेंद्र अंतिल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। गौशालाओ को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करते हुए आज हरियाणा गौ सेवा आयोग ने पंचकूला जिले की सभी पंजीकृत गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ योजना बनाने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक मेंं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अंतर्गत जिले की गौशालाओं का समूह बना कर उनके द्वारा पंचगव्य आधारित उत्पाद बनाने और उनकी बिक्री करके गौशालाओं का आर्थिक पक्ष मजबूत करने पर विचार हुआ। जिससे गौशाला अपने गौवंश का ओर अच्छे ढंग से रख रखाव कर सकेगी। विनोद कुमार सलाहकार,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग से विशेष आमंत्रित अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा ऐसे समूहों के संचालन हेतु 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान है। डॉ चिरंतन कादयान सचिव हरियाणा गौ सेवा आयोग ने बताया कि गौशालाओं का ऐसा समूह आज के समय में गौशालाओं की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!