100 नम्बर की जगह डायल-112 कॉल पर मिलेगी पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवाजिला में अपराध में आएगी कमी: मोहित हांडा रमेश गोयत पंचकूला। हरियाणा में 100 नम्बर की जगह डायल-112 कॉल पर आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली के तहत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवा मिलेगी। डायल 112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली के तहत पंचकूला जिले को 16 गाडियां मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही नंबर डायल 112 को लॉन्च किया है। अब प्रदेश में किसी भी शख्स को किसी भी तरह की मदद के लिए एक ही नंबर 112 डायल करना होगा, जिसके बाद उस व्यक्ति तक 15 मिनट में मदद पहुंच जाएगी। डायल 112 सेवा पुलिस (100), फायर 101, एम्बुलैंस 108 हैल्पलाइन नम्बरों का एकीकरण है। जिला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि डायल 112 के तहत जिले को 16 गाडियां मिली है। हर गाड़ी पर 3 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। सभी गाडियां जीपीएस लैस होंगी और मूवमेंट पर मुख्यालय की नजर रहेगी। नई कवायद से जिले के अंदर पुलिस की मौजूदगी बढेगी तथा इन सेवाओं की आम जन तक पहुंच बनाने के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणवी सहित चार भाषाओं के जानकारों को कॉल सेंटर में लगाया गया है। हर कॉल की मॉनिटरिंग होगी। शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास टीम पहुंच जाएगी। इमरजेंसी रिस्पॉन्स एवं सपोर्ट सिस्टम के तहत यह आपानकाली नम्बर शुरू किया गया है। नई प्रणाली में लोगों को कई नम्बर याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी। डायल 112 सेवा पुलिस (100), फायर 101, एम्बुलैंस 108 हैल्पलाइन नम्बरों का एकीकरण है। इस संबंध में कोई भी शिकायतकर्ता वायस कॉल, मैसेज, मेल, वेब अलर्ट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लागू होने से अपराध स्थल पर पुलिस तुरन्त पहुंचेगी। जिसके लिए प्रत्येक थाने में 2-2 गाडियां उपलब्ध होंगी। इससे जिला में अपराध में कमी आएगी। Post navigation छात्राओं को प्रमोट मामलें में हाईकोर्ट ने हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन से मांगा जबाब पंचकूला की गौशालाएं बनेंगी प्रदेश में रोल मॉडल: श्रवण कुमार गर्ग