गुरुग्राम- 13 जुलाई – भारतीय रेडक्रास सोसायटी सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया द्वारा देशभर में लॉकडाउन के दौरान बन्द की गई फर्स्ट एड/होम नर्सिंग की ट्रेनिंग को पुनः शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। अब हरियाणा राज्य में भी सभी जिले की रैडक्रास शाखाओं में फस्र्ट एड/होम नर्सिंग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। ये जानकारी देते हुए उपायुक्त एंव अध्यक्ष जिला रैडक्रास यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार आपदा प्रबंधन के नियमों की पालना करते हुए रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम, उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यालय पटौदी एंव सोहना में भी अब ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर चार द्विवसीय कुल 24 घण्टे का प्रशिक्षण आफ लाईन प्राप्त कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य रैडक्रास चंडीगढ़ द्वारा भी जिले में फस्र्ट एड/होम नर्सिंग की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होने बताया कि अब किसी भी नागरिक को दाखिला अथवा पंजीकरण करवाने के लिए रैडक्रास सोसायटी आने की आवश्यकता नहीं है वो वेबसाइट www.haryanaredcross.in पर पंजीकरण करवा सकते है और मोबाईल न0 8800701105 पर श्यामा राजपूत से सुबह 10 बजे से सायं 04ः00 बजे तक जानकारी भी ले सकते है।उपायुक्त ने बताया कि निर्देशानुसार अब सभी नियमों का पालन करते हुए एक बैच में केवल 25 युवा ही चार द्विवसीय ट्रेनिंग में भाग ले सकते है। उपायुक्त ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए ड्राईविंग लाईसेन्स धारकों के लिए बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग एंव पंजीकरण ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। उन्होने आगे बताया कि कंडक्टर लाइसेंस के लिए फस्र्ट एड/होम नर्सिंग ट्रेनिंग एंव फैक्ट्री/कंपनी में ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण भी आॅन लाईन शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोई भी संस्था, ग्राम पंचायत, सामाजिक कार्यकर्ता अपने गांव में भी फस्र्ट एड/होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। Post navigation भारतीय मजदूर संघ ने गुरूग्राम उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र मेरे आने का इंतजार क्यों करें कि मै आउंगा तभी ही आप काम करेंगे : मुख्यमंत्री