चरखी दादरी जयवीर फोगाट 13 जुलाई,प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी एवं कर्मचारियों के साथ किए जारहे मनमाने रवैये के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (संबंधित अखिलभारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन) की जिला कार्यकारिणी द्वारानिर्णय लिया गया है कि आगामी 15 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस में हरविभाग के कर्मी पुरजोर शिरकत करेंगे। इसी निर्णय के अनुसार अधिक से अधिककर्मचारियों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रधान राजकुमार घिकाडा की अगुवाई में निरंतर विभिन्न विभागों में संपर्क किया जा रहा है।इसी कडी में आज विभिन्न विभागों पब्लिक हैल्थ, शिक्षा विभाग, एजुकेशनमिनिस्ट्रीयल स्टाफ कार्यालय, कृषि विभाग, नगर परिषद, इरीगेशन वर्कशाप,सी डी पी ओ, सचिवालय, पशुपालन के कर्मचारियों से संपर्क कर अधिक से अधिक सहभागिता का आहवान किया गया। इस दौरान हेमसा राज्य वरिष्ठ उपप्रधान संदीप सांगवान व राजकुमार घिकाडा ने कहा कि कोरोना महामारी के बहाने केन्द्र व राज्य सकार ने कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता जनवरी 2020से रोक रखा है। सरकार ने इसमे सैनिको, अर्धसैनिक बलों, पेंशनरो व फेमली पेशन लेने वालोतक को नहीं बक्शा। डीए बन्द लेने के कारण बीते 18 महीनो मे 50 हजार मूलवेतन प्राप्त करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को 72 हजार रुपये का वार्षिक नुकशान उठाना पड रहा है। हरियाणा सरकार डी ए बंद करके कर्मियों के 2500 करोड़ रुपए हडप चुकी है। अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार पंजाब के समान वेतन व पेशन तो दूर की बात सरकार ने अभी तक ब्लाक 2016-2019 के एलटीस को रोक रखा है। प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगभग 12 लाख स्थाई कर्मचारियों की जरूरत है जबकि पक्के व कच्चे कुल मिलाकर 4 लाख कर्मचारी कार्यरत है। अगर सरकार सभी विभागो मे जरूरत के अनुसार भर्ती करे तो 8 लाख बेरोजगारो को रोजगार मिल सकता है। डीए व पैशन बहाली, कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने, ठेका प्रथा खत्म करने, समान काम समान वेतन, कोविड मे मृतक के आश्रितो को 50 लाख आर्थिक सहायता व पक्कीनौकरी, नौकरी से हटाए गए सभी की वापिसी, दूर दराज स्थानांतरित किए गए का समायोजन, लिपकों का पे लेवल 6 में वेतन 35400, ई पी एफ तथा ई एस आई की सुविधा, नई शिक्षा निति व बिजली संसोधन बिल 2021 व रोड़ सेफटी बिल को वापिस लेने की मांग उठाई गई। जनसंपर्क करने वाले पदाधिकारियों में हेमसा जिला प्रधान विजय लांबा, चतुर्थ श्रेणी राज्य प्रधान रमेश मौड़ी, रोड़वेज डिपो प्रधान कृष्ण उण, पब्लिक हैल्थ जिला सचिव दलबीर डोहकी, सतबीर सरोहा, जोगेंद्र शामिल थे। Post navigation भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के कर्मचारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे किसान : रणधीर कुंगड़