गुरूग्राम, 13 जुलाई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस से शुरू हुआ ‘थम जा- एक परिवार नियोजन‘ अभियान अब सोहना भी पहुंच गया है। इस अभियान के तहत आज पैरालीगल वाॅलेंटियरों तथा अधिवक्ताओं द्वारा आमजन को परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में अवगत करवाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सोहना में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम ने नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 15 दिवसीय ‘थम जा- एक परिवार नियोजन‘ अभियान को शुरू किया है। जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम के स्वयंसेवक नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की सामुदायिक विकास टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं और लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान परिवार नियोजन संबंधी पैम्फलेट बांटने के अलावा स्थानीय आशा वर्करों और एनआईएफ की टीम के साथ स्वयंसेवक भी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि इस अभियान के साथ स्वच्छता किट वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। प्रत्येक किट में ग्रामीण महिला कारीगरों द्वारा सिला हुआ एक पुनः उपयोग योग्य मुखौटा, साबुन की एक पट्टी, फर्श कीटाणुनाशक की एक बोतल, एक डिटर्जेंट बार, तरल हैंडवाश, एक थर्मामीटर और मल्टी-विटामिन की गोलियां होती हैं। अब तक इस अभियान के तहत गैरतपुर बास, गढ़ी बाजिदपुर, हाजीपुर, खरोदा, खेड़ला, मेहंदीवाड़ा, नया नगला, नयागांव, नूरपुर, रिठोज और सहजवास को कवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए गांव -गांव मुनादी भी करवाई जा रही है। यह जागरूकता अभियान ‘इट विल बी‘ नामक संस्था से मिले दान से संभव हुआ है। Post navigation आईटीआई गुरुग्राम और डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भारतीय मजदूर संघ ने गुरूग्राम उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र