भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। वर्तमान में गत 7 जून को दिए गए सफाई के ठेकों की शिकायत भीम सिंह राठी बार-बार कर रहे हैं। भीमसिंह राठी के अनुसार जोन-3ए और जोन-6 के सफाई के ठेके वर्तमान विधायक राकेश दौलताबाद को दिए गए हैं। वह इनमें भ्रष्टाचार की गंध देखते हैं। उनका कहना है कि विधायक कानूनी रूप से इस प्रकार निगम से ठेके ले नहीं सकता। वह संविधान की किसी 9ए धारा का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि विधायक की सदस्यता रद्द हो सकती है। भीमसिंह राठी के अनुसार उन्होंने चुनाव आयोग और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को इस बारे में पत्र देकर सूचित भी कर दिया है और इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग भी की है। स्मरण रहे कि सफाई के ठेके सदा ही भ्रष्टाचार की चर्चा में रहे हैं। इसमें आदमी कम रखे जाते हैं, दिखाए ज्यादा जाते हैं। Post navigation अनिल विज की तबियत नासाज, 80 तक पहुंचा ऑक्सीजन लेवल गुरुग्राम को हरा-भरा बनाने में हर व्यक्ति लगाए पेड़: सुधीर सिंगला