पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाही करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने जानलेवा हमले की झूठी वारदात का पर्दाफास करते हुए आरोपियों को काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की ।

पानीपत , 10 जूलाई 2021 – समालखा स्थित (हरियाणा और्गेनिक स्प्रिट प्राईवेट लि0) शराब फैक्टरी मे लेबर ठेकेदार रविन्द्र निवासी जामनी जीन्द ने पत्नी प्रीति व दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर षड़यन्त्र के तहत फैक्टरी मे लेबर के सारे ठेके अपने नाम छुड़वाने व पैसे ऐठने के लिए खुद को मारी थी पिस्तौल से गोली ।

लेबर ठेकेदार आरोपी रविन्द्र, पत्नी प्रीति व प्रदीप निवासी जामनी को सीआईए-थ्री पुलिस ने किया काबू ।

सहायक पुलिस अधीक्षक सु़श्री पूजा वशिष्ट ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की अप्रेल 2021 मे प्रीति पत्नी रविन्द्र निवासी जामनी जीन्द ने जानलेवा हमले की वारदात बारे थाना समालखा मे शिकायत दे बताया की उसके पति रविन्द्र ने समालखा स्थित शराब फैक्टरी मे चैन की लेबर का ठेका लिया हुआ है । फैक्टरी मे ठेकेदार अमित व अनिल निवासी चुलकाना, प्रदीप निवासी समालखा, जितेन्द्र निवासी किवाना व फैक्टरी के प्रोडक्शन मैनेजर अखिलेश व ऑफिसर अक्षय ललन वीपी उसके पति रविन्द्र पर काफी समय से ठेका छोड़ने का दबाव बनाने के साथ ही घमकी दे रहे थे । पति रविन्द्र के साथ 8 अप्रैल की साय वह जामनी से बाइक पर सवार होकर समालखा आ रही थी तो नामुंडा और किवाना के बीच शौच करने के लिए रोड़ किनारे बाइक को रोका । इसी दोरान सामने से एक कार आकर रूकी कार मे 5/6 युवक सवार थे । कार से दो युवक नीचे उतरे और रविन्द्र को पिस्तौल से गोली मारकर सभी युवक मौके से कार सहित फरार हो गए । एक गोली रविन्द्र के पेर को छुते हुए पास से गुजर गई व एक गोली सीने मे दाई तरफ लगी । इलाज के लिए रविन्द्र को जिला के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है । प्रिती ने ठेकेदार अमित व अनिल निवासी चुलकाना, प्रदीप निवासी समालखा, जितेन्द्र निवासी किवाना व फैक्टरी मे प्रोडक्शन मैनेजर अखिलेश व आफिसर अक्षय ललन वीपी के खिलाफ रविन्द्र पर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का थाना समालखा मे मुकदमा दर्ज करवाया था ।
  
सहायक पुलिस अधीक्षक सु़श्री पूजा वशिष्ट ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी ने उक्त मामले को संज्ञान मे लेते हुए गहनता से जांच करने व आरोपियों को काबू करने की जिम्मेवारी सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को सौपी थी । इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ मामलें मे विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए शक जाहिर होने पर शुक्रवार को रविन्द्र को अनुसंधान मे शामिल करके गहनता से पुछताछ की तो रविन्द्र ने अपनी पत्नी प्रीति व दोस्त प्रदीप निवासी जामनी के साथ मिलकर षड़यन्त्र के तहत वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा । आरोपी प्रदीप को शुक्रवार साय गिरफतार किया वही वारदात मे शामिल रविन्द्र की पत्नी प्रीति को शनिवार सुबह गिरफतार किया गया ।

आरोपी रविन्द्र से खुलाशा हुआ की समालखा स्थित शराब फैक्टरी मे चेन पर लेबर के सभी ठेके लेने व शार्टकट तरीके पैसे कमाने के लिए योजना बंध तरीके से उसने वारदात को अंजाम दिया । 

फैक्टरी मे चैन पर लेबर के कुल 6 ठेके है । जिनमे से दो उसके नाम थे व चार ठेके अमित व अनिल निवासी चुलकाना, प्रदीप निवासी समालखा, जितेन्द्र निवासी किवाना के नाम पर चल रहे थे । एक ठेक मे उसको करीब ढाई लाख रूपये की बचत हो जाती थी । सभी ठेके अपने नाक लेने के लिए उसने पत्नी प्रिती व दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर योजना बनाई की इन सभी ठेकेदार व प्रोडक्शन मैनेजर अखिलेश व आफिसर अक्षय ललन वीपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज होने पर सभी जेल चले गए तो वह फैक्टरी के सभी ठेके अपने नाम छुड़वा लेगा । 

सहायक पुलिस अधीक्षक सु़श्री पूजा वशिष्ट ने बताया आरोपी रविन्द्र ने योजना बंध तरीके से किवाना से नामुंडा के बीच सुनशान जगह पर बाइक को रोक कर खुद पिस्तौल से अपने पेर व सीने मे दाई तरफ गोली मारी । पहले से तय प्लान के मुताबिक पत्नी प्रीति ने प्रदीप को फोन कर मौके से पिस्तौल लेकर जाने बारे बुलाया । प्रदीप ने पिस्तौल को अपने किराये के कमरे पर जाकर छुपा दिया । प्रदीप ने बाद मे 100 नंबर पर फोन कर वारदात बारे पुलिस को भी अवगत भी करवाया । आरोपी रविन्द्र ने जानलेवा हमले के दर्ज झूठे मामले मे राजीनामा करने के लिए फैक्टरी के वीपी के पास 35 लाख रूपये का आफर भी भिजवाया । गिरफतार तीनों आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया वहा से आरोपित प्रीति को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया वही अवैध पिस्तौल बरामद करने के लिए आरोपी रविन्द्र व प्रदीप को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

error: Content is protected !!