सरकारी स्कूलों की स्थिति जानने को लेकर होगा समय-समय पर निरीक्षण

सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता

हर सरकारी स्कूल में होगी शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था, समय-समय पर लेंगे सरकारी स्कूलों का फीडबैक

चंडीगढ़, 9 नवंबर- हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि वे हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण तैयार किया जाएगा, जहां अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलो की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना अपना गौरव समझेंगे।

इस दौरान मंत्री ने काबड़ी सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने व स्कूल की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।

मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा की सरकारी स्कूल में बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाएगी, जिससे बच्चे भविष्य की उड़ान भरेंगे और माता-पिता के सपने भी साकार होंगे। प्रदेश सरकार बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को उनके अधिकार देगी।

उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वो बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनें। इस विजन को साकार करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ताकतवर बन रहा है, यही कारण है कि कल तक जो देश भारत से दूरी बनाए रखते थे, आज वे भारत का विभिन्न मामलों में अनुशरण भी करते हैं।

मंत्री ने कहा की सरकारी स्कूलों की कायाकल्प होगी और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मूलभूत सुविधा प्रदान की जाएंगी। जिन सरकारी स्कूलों में अध्यापक अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। हर स्कूल में शौचालय ,पानी ,मुख्य द्वार व चार दिवारी और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा रही है। सरकारी स्कूलों में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को जिम्मेदारी व ईमानदारी पूर्ण कार्य करना होगा। समय-समय पर भी इसका फीडबैक भी लेते रहेंगे व समय समय पर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने अपने निजी कोष से 2 लाख की घोषणा भी की व महमूदपुर स्कूल को अपग्रेड करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!