निर्दलीय विधायक रणवीर गोलन और उनके परिवार पर दहेज का केस दर्ज

भारत सारथी

करनाल। पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणवीर गोलन और उनके परिवार के खिलाफ करनाल महिला थाने में केस दर्ज हुआ है और वह उनकी पुत्रवधू ने दर्ज कराया है। बताया गया है कि उनकी पुत्रवधू ने उन पर परेशान करने और दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं।

पुत्रवधू ने थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि उससे इनोवा क्रिस्टा का कार और 5 लाख रूपयों की मांग कर उसे प्रताडि़त किया गया। जब उसने पैसे लाने से इंकार किया तो उसे बालों से पकड़कर पीटा भी गया।

पुलिस ने इस मामले में धारा 498ए, 323, 406 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

विचारणीय है कि रणवीर गोलन निर्दलीय विधायक के साथ-साथ हरियाणा सरकार में पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन भी हैं।

गोलन का कहना है कि दो साल पहले मेरे बेटे की करनाल की लड़की से शादी हुई थी और मैंने ससुर होने के नाते अपनी पुत्रवधु को अपनी बेटी की तरह रखा है।गोलन ने बताया कि मैंने शादी में एक रूपया भी नहीं लिया है।

मेरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, पुलिस जांच करेगी, जो भी सच है सामने आ जाएगा, मुझे पुलिस जांच से कोई दिक्कत नहीं है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!