– नगर निगम गुरूग्राम के जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने की कार्रवाई गुरूग्राम, 7 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम के जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने बुधवार को कलैक्टर सोहना न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भोंडसी की चारदीवारी से सटे अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की। इनफोर्समैंट टीम ने पुलिस बल की मदद से इस क्षेत्र में लगभग 700 वर्ग फुट चारदीवारी तथा एक कमरे को जेसीबी की मदद से धराशायी किया तथा अवैध कब्जे को हटाकर हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भोंडसी को कब्जा दिलवाने की कार्रवाई की। यह मामला कलैक्टर न्यायालय सोहना में चल रहा था तथा न्यायालय के आदेशों के बाद बुधवार को यह कार्रवाई अमल में लाई गई। कार्रवाई के दौरान आरटीसी भोंडसी के डीएसपी विरेन्द्र फौगाट, तहसीलदार सुशील शर्मा, नगर निगम गुरूग्राम के सहायक अभियंता (अतिक्रमण) संयोग शर्मा, जेई सचिन कुमार सहित इनफोर्समैंट टीम के सदस्य एवं पुलिसबल मौजूद था। Post navigation निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने किया नगर निगम की विभिन्न ब्रांचों का निरीक्षण अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे ट्रांसपोर्टस, पीएम के नाम ज्ञापन