पुुलिस द्वारा एक किलो 84 ग्राम अफीम की गई बरामद

आरोपी के पास से मोबाइल व बैग भी किया बरामद.

अफीम मध्य प्रदेश से सप्लाई के लिए गुरूग्राम लाया

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।  अपराध शाखा सैक्टर-10 की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अफीम सप्लाई करने वाले आरोपी को  काबू किया है। आरोपी के कब्जा से कुल  01 किलो 84 ग्राम अफीम, 01 मोबाईल फोन व 01 बैग पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। के.के. राव पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने व बेचने वालों खिलाफ तत्परता से कार्यवाही के लिए सख्त आदेशध्दिशा-निर्देश दिए हुए है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने मामले की विस्तार से जानकारी दी।

एसीपी प्रीतपाल के मुताबिक पुलिस आयुक्त  के निर्देशानुसार निरीक्षक अरविन्द, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ रखने व बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है। इससे पहले भी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने निरीक्षक अरविन्द के नेतृत्व में कार्य करते हुए कई बार भारी मात्रा में अवैध गाँजा, नशीले पदार्थ व अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है।

चार जुलाई संडे को निरीक्षक अरविन्द, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने  िअपनी समझबूझ से अवैध रूप से अपने कब्जा में अवैध अफीम रखने व बेचने वाले 01 आरोपी को नजदीक टोल प्लाजा खेड़की दौला, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’राम पुत्र पूना राम निवासी गाँव मुलाराज, जिला जोधपुर, राजस्थान’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से अवैध अफीम बरामद किए जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना खेड़की दौला में मामला दर्ज कर  नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।  आरोपी के कब्जा से कुल 01 किलो 84 ग्राम अफीम  पुलिस टीम द्वारा बरामद की’ गई है। आरोपी से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुई अफीम यह मध्य-प्रदेश से लाया था और यह मुनाफा कमाने की नियत से गुरुग्राम से सप्लाई करने के लिए आया था, किन्तु गुरुग्राम पुलिस की सतर्कता के कारण यह गुरुग्राम में दाखिल होते ही अवैध अफीम सहित पकड़ा गया।  

आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी से उपरोक्त मामले के सम्बंध में व जहां से यह अफीम लाया था और जिसको सप्लाई करने आया था इत्यादि के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी व पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!