पिछले 24 घंटे में मिले 08 पॉजिटव केस सहित अब जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 107

गुरुग्राम 04 जुलाई – जिला में कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रत्येक जिलावासी सतर्क एवं सजग है। अपने इन्हीं प्रयासों के चलते गुरुग्राम में आज 04 लोगों ने कोरोना को हराकर रिकवर किया है। कोरोना संक्रमण के 08 नए मामले भी सामने आए।

जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत 7462 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 3451 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 1481019 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

जिला में कुल एक्टिव केस 107 रह गए हैं, जिनमें से 96 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1658192 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1474194 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3285 टेस्ट किए गए।

गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी नागरिक सतर्कता के साथ प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करने के साथ ही परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर घर मे 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों का टीकाकरण जरूर करवाये।

error: Content is protected !!