नॉर्थकेप यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से की जानकारी प्राप्त। गुरुग्राम, 02जुलाई । यातायात नियमों के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम द्वारा ‘सड़क सुरक्षा’ विषय पर वेबीनार के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वेबीनार में नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र तोमर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि एसआई यातायात जसवंत सिंह तथा लक्ष्मण लांबा ने विद्यार्थियों को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान विद्यार्थियों को चालकों का लाइसेंस, वाहनों का पंजीकरण, छात्रों को उनके परमिट और दंड को नियंत्रित करने का प्रावधान आदि के बारे में बताया गया जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने यातायात नियमों के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए सड़क हादसों में सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कैसे करें, “रंगा हुआ चश्मा” के लिए क्या नियम है, वैध कार बीमा पॉलिसी क्या है,टो ट्रकों की ड्यूटी, रात में हाई बीम और लो बीम का प्रयोग आदि विषयों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के ट्रैफिक नियमों से संबंधित संशयो को भी दूर किया गया । कार्यक्रम की आयोजक कानूनी सहायता सोसायटी सलाहकार शिक्षा दहिया ने रात में ड्राइविंग पर लोगों की लापरवाही के बहुत प्रासंगिक मुद्दे और हाई बीम के कारण दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में यातायात विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला। गौरतलब है पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष राजन गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम और स्कूल ऑफ लो फ्री लीगल एड सोसायटी नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी द्वारा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम का समन्वय दीपांशु, तुषार, ओजस, इशिता के साथ चलने वाले लीगल एड सोसाइटी के सहयोग से किया गया था। Post navigation बहकावे की राजनीति में नहीं आएगा अब दक्षिण हरियाणा: वशिष्ठ कुमार गोयल जिला में पिछले 24 घंटे में आए 14 पॉजिटिव केस, रिकवर हुए 09