-सभी को वैक्सीन लगवाने को किया प्रेरित-वैक्सीनेशन में गुरुग्राम ने बनाया है रिकॉर्ड गुरुग्राम। शुक्रवार को गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने कोरोना रोधी दूसरी वैक्सीन लगवाई। पहली वैक्सीन उन्होंने 7 अप्रैल 2021 को लगवाई थी। उनके कार्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप में उन्होंने दोनों वैक्सीन लगवाई हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए वैक्सीन जरूर लगवाने का संदेश दिया। विधायक के कार्यालय में निरंतर कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कैंप जारी है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भविष्य में कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कराना बहुत जरूरी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा। हमारी इम्युनिटी बढ़ेगी। वैक्सीनेशन लगवाने के साथ हम यह नहीं समझें कि हम किसी भी तरह से घूम सकते हैं। वैक्सीनेशन के बाद भी हमें सावधानी पूरी बरतनी होगी। क्योंकि बचाव करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बड़ों के साथ अब बच्चों के बचाव के लिए भी सरकार तैयार है। जिस तरह से तीसरी वेव के बारे में कहा जा रहा है। वह और भी खतरनाक होगी। इसी के मद्देनजर सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी आई तो बहुत तेजी से थी, लेकिन उसे खत्म होने में समय लग रहा है। किसी भी तरह की पूर्व में तैयारियां न होने के बाद भी हमने कोरोना से काफी हद तक बचाव किया। जनजागरण के कारण कोरोना को अधिक नहीं फैलने दिया गया। इसमें अन्य प्रयास भी कारगर साबित हुए। उन्होंने डॉक्टर्स डे के मौके पर गुरुग्राम में प्रदेश के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव की भी सराहना की। एक ही दिन में 51 हजार 241 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया। विधायक ने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन में तेजी से काम कर रहा है। इसमें जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता सभी लगे हैं। जगह-जगह पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जा रहे हैं। इसी तरह शुक्रवार को भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 42 स्वास्थ्य केंद्रों व दो स्थानों पर ड्राइव थू्र वैक्सीनेशन अभियान चलाकर टीका लगाया गया। उन्होंने फिर दोहराया कि विदेश जाने वालों के लिए पॉलीक्लीनिक सेक्टर-31 में वैक्सीन लगाई जाती है। शिक्षा, नौकरी व टोक्यो ओलम्पिक में विदेश जाने के लिए चयनित हुए नागरिक सेक्टर-31 पोलीक्लिनिक में जाकर अपना कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। Post navigation भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम की टीम ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री के OSD से की मुलाकात कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर उपायुक्त ने अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक