अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुग्राम पुलिस की सभी पुलिस टीमों द्वारा नशे का सेवन ना करने, नशे की रोकथाम व नशीले पदार्थो का बहिष्कार करने के लिए ली सपथ। गुरुग्राम कमिश्नरेट के सभी पुलिस कार्यालयों, पुलिस थानों, चौकियों, क्राइम यूनिटों, ट्रैफिक पुलिस सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को दिलाई गई सपथ। गुरुग्राम – जैसा कि आपको विदित है कि 26 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन नशा छोड़ने, नशीले पदार्थो का बहिष्कार करने व नशे के शिकार लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने सहित कभी नशा ना करने के लिए समर्पित है। आज दिनांक 26.06.2021 को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा एकजुट होकर नशे के खिलाफ एक विशेष आयोजन के तहत सपथ ली गई। इस विशेष अवसर के दौरान गुरुग्राम कमिश्नरेट के सभी पुलिस कार्यालयों, पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, अपराध शाखाओं, यातायात पुलिस सहित विभिन्न स्थानों पर अपनी ड्यूटीयों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों/पुलिस अधिकारियों को सपथ दिलाई गई। इस अवसर के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा दिवस के अवसर पर कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन नही करने, नशा करने वाले लोगों को नशा करने से रोकने, नशीले पदार्थो/दवाओं का बहिष्कार करने व नशे के लत से ग्रस्त लोगों का नशा छुड़वाकर एक नशा मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण करने की सपथ ली गई। Post navigation भाजपा की पर्यावरण बचाने की मुहिम से जुड़ रहे लोग: नवीन गोयल शनिवार को 10 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, 10 पॉजिटिव केस मिले