युवा लांस नायक आकाश खटाना का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार. 20 दिन पहले फटी दिमाग की नस ,उपचार के दौरान हुआ निधन फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । 23 वर्षीय युवा सैनिक जिंदगी की जंग हार गया और मौत ने अपने आगोश में ले लिया । सोहना के गांव दमदमा का रहने वाला 23 वर्षीय युवा लांस नायक आकाश खटाना उड़ी सेक्टर में तैनात था । युवा सैनिक लांस नायक आकाश खटाना 95 फील्ड रेजीमेंट तोपखाना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा था । करीब 20 दिन पहले अचानक युवा सैनिक लांस नायक आकाश खटाना को सिर में दर्द की शिकायत हुई , इसके बाद उसे जांच के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल में ले जाया गया ं जहां जांच के उपरांत आकाश खटाना के दिमाग की नस को फटा हुआ पाया गया । लगातार 20 दिन तक जिंदगी और मौत के के बीच जीवट धारी युवा सैनिक आकाश खटाना ने मंगलवार की सुबह 3 बजे उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।गुरुवार की सुबह नौ बजे लांसनायक आकाश खटाना पुत्र धर्मराज खटाना का शव जम्मू के उधमपुर में स्थित कमांड अस्पताल से पैतृक गांव दमदमा में पहुंचा। लांसनायक आकाश खटाना के शव को गांव रिठौज से सम्मान के साथ दमदमा में लाया गया। गांव समूचा गांव आकाश खटाना के गगनचुम्बी नारों से गूंज उठा। ताबूत में बंद आकाश खटाना के शव को गाड़ी मंें से उतारने के बाद जैसे ही शव को कंधों पर घर तक लाया गया। ग्रामीणों की आॅखें आशुओं से नम हो गई। उसके बाद घर से शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक ले जाया गया। आकाश की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। युवा सैनिक आकाश खटाना के पार्थिव शरीर पर सवाई माधौपुर से भाजपा सांसद चैधरी सुखबीर सिंह जौनपुरिया, कांग्रेस पार्टी के किसान सैल जिला अध्यक्ष सतबीर पहलवान सहित गणमान्य लोगों ने फूल चढ़ाकर श्रंद्वाजंलि दी। आकाश को उड़ी सेक्टर से आए जवानों ने हवा में फायरिंग करते हुए सलामी दी। आकाश खटाना की चिता को मुखाग्नी पिता धर्मराज ने दी। आकाश खटाना अपने चार बहन भाइयोें में सबसे बड़ा था। आकाश खटाना की दो बहनों की शादी पहले हो चुकी है। एक भाई और माता-पिता के अलावा पत्नी को अपने पीछे छोड़ गया है। आकाश खटाना की दो साल पहले शादी हुई थी। आकाश खटाना को संतान प्राप्ति नहंीं हुई है। आकाश खटाना के पिता ने बताया कि वह उड़ी सेंक्टर में तैनात था। करीब 20 दिन पहले दीमाग की नश फट जाने के उपरान्त खटाना को उधमपुर के कमांड अस्पताल मंे दाखिल कराया था। सूचना मिलने पर वह भी आकाश खटाना के पास पहुंच गया था। आकाश ने अंतिम सास मंगलवार की सुबह 3 बजे ली थी। युवा सैैनिक आकाश खटाना के इस प्रकार असामयिक निधन से इलाके में शोक का माहौैल बना हुआ हैै। Post navigation निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने किया जोन-3 का दौरा बिग ब्रेकिंग…..आईएमटी मानेसर का आसमान आग के धुएं के गुबार से हुआ काला