– अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क, सिकन्दरपुर मार्बल मार्किट के पास नगर वन तथा शिव नादर स्कूल के सामने ऑक्सीवन विकसित करने के लिए चिन्हित स्थानों पर पहुंचे निगमायुक्त – अधिकारियों को मौके पर ही दिए आवश्यक दिशा-निर्देश गुरुग्राम, 24 जून। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने वीरवार को सुबह के समय जहां जलभराव के संभावित स्थानों का निरीक्षण किया वहीं शाम के समय बायोडायवर्सिटी पार्क सहित अन्य साथ स्थानों पर पहुंचे। एमजी रोड़ पर द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में निगमायुक्त अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पार्क के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। यह पार्क गुरुग्राम की जीवनरेखा माना जाता है। पार्क के रखरखाव के लिए हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के साथ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा समझौता किया गया है। निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि पार्क में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। मौके पर मौजूद सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री ने बताया कि नगर निगम टीमें समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं तथा चारदीवारी करवाकर पार्क की जमीन को सुरक्षित किया जा रहा है। निगमायुक्त ने पार्क में घूमने आने वाले नागरिकों से भी बातचीत की। निगमायुक्त ने सिकन्दरपुर मार्बल मार्किट के पास अरावली क्षेत्र का भी दौरा किया। यहां अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र से काफी संख्या में अतिक्रमण हटाया गया है। इस क्षेत्र में नगर वन विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा निगमायुक्त शिव नादर स्कूल के सामने अरावली क्षेत्र भी पहुंचे। यहां पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ऑक्सीवन विकसित करने के लिए जगह चिन्हित की गई है। इसके साथ ही बरसात के दौरान अरावली क्षेत्र के पानी का संचयन एवं उसे हार्वेस्ट करने के लिए पोंड, चेक डेम आदि बनाए गए हैं। पानी की निकासी के लिए क्रिक्स की खुदाई भी की गई है। इस मौके पर एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, जॉइंट कमिश्नर हरिओम अत्री सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों से वार्ता का मार्ग करे प्रशस्त : वीरेंद्र सिंह 23 वर्षीय युवा सैनिक आखिर हार गया जिंदगी की जंग