नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इंजीनियरों के साथ शहर के  विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण
– मानसून में जलनिकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए  आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरूग्राम, 24 जून। बरसात में गुरूग्राम के नागरिकों को जलभराव से किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए नगर निगम गुरूग्राम पुख्ता प्रबंध कर रहा है। इसी के तहत वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों का मौका निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त जलभराव के संभावित स्थानों पर पहुंचे तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वहां पर जल निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से मौके पर ही जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि बरसात से पूर्व ड्रेनेज, सीवरेज, रोड़ गल्ली सहित नालियों आदि की पर्याप्त सफाई पूरी करवाना सुनिश्चित करें। जहां पर पम्प व मैनपावर आदि लगाए जाने हैं, वहां पर पर्याप्त संख्या में इसकी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बरसात में गुरूग्राम के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पूरे प्रबंध पहले से ही सुनिश्चित कर लें।

इन स्थानों पर पहुंचे निगमायुक्त :

 नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा प्रात: 10:30 बजे स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से अधिकारियों की टीम के साथ निकले। उन्होंने शांति नगर, 4/8 मरला, लक्ष्मी गार्डन, पटौदी रोड़, कादीपुर चौक, सैक्टर-10 सिटी बस डिपो के सामने, रेलवे कल्वर्ट सैक्टर-9/9ए, बसई तालाब के पास, लक्ष्मण विहार-सैक्टर-4 डिवाईडिंग रोड़, सूर्या विहार, शीतला माता रोड़, सीआरपीएफ कैंप के पास, द्रोणाचार्य तालाब, एमजी रोड़, गोल्फ कोर्स रोड़, सैक्टर-27/28, मेदांता अंडरपास व खांडसा रोड़ सहित आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। यह मौका निरीक्षण दोपहर 1:30 बजे तक चला। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी सीवरेज, नाले तथा रोड़ गल्ली को पूरी तरह से साफ रखें तथा अंडरपास आदि में लगी हुई मशीनरी की पूर्व में ही जांच कर लें। उन्होंने कहा कि मैनपावर व मशीनरी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ गत दिनों आयोजित बैठक में निर्देश दिए थे कि वे जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध करें। इन्हीं प्रंबंधों का जायजा लेने तथा जलभराव के संभावित स्थानों का निरीक्षण करने के लिए आज उन्होंने दौरा किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम का प्रयास है कि इस बार मानसून में शहरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

इस मौके पर निगमायुक्त के साथ एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, विजय ढ़ाका एवं रमेश शर्मा सहित संबंधित डिवीजनों के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!